रात घर मे घुसा अनियंत्रित ट्रॉला, दो भैंसों की मौत
July 29, 2020

भिंड। फूप थाना अंतर्गत निबुआ की चौकी पुलिया के पास एक अनियंत्रित ट्रॉला मंगलवार की आधी रात घर में आ घुसा। जिससे घर के दरवाजे पर खूंटे से बंधीं दो भैंसों की मौत हो गई। भैंस मालिक रामसेवक के अनुसार लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ बताया है उसने 50 हज़ार रुपये एक भैंस की कीमत बताई है। सड़क से तकरीबन 40 फुट भीतर तक घर के अंदर घुस गया है। डंपर चालक घटनास्थल से डंपर छोड़ फरार हो गया है। शिकायती आवेदन के बाद पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की।