चोरों का आतंक: 7 दुकानों के ताले तोड़ 9 लाख का माल चोरी

ग्वालियर।
ग्वालियर शहर के हजीरा स्थित तापेश्वरी कॉम्प्लेक्स में 7 दुकानों में शनिवार-रविवार दरमियानी रात चोर गिरोह ने धावा बोल दिया। कपड़ा, ज्वैलरी, किराना दुकान सहित 7 दुकानों से 9 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए है। एक साथ 7 दुकानों में चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त की हकीकत बता दी है। जबकि स्पॉट से कुछ ही दूरी पर ग्वालियर थाना ओर दूसरी ओर हजीरा पुलिस चौकी है।
अपने ही घर से चुराए सोने के गहने व 10 हजार रुपये, पकड़ा
घर में ही चोरी करने वाले सूर्या राठौर को हजीरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात को इंदिरा नगर से पकड़ लिया। आरोपित ने अलमारी से मां की सोने की चेन, दो अंगूठी व 10 हजार रुपये चोरी किए थे। सूर्या ने मां के गहने बजाज फाइनेंस पर 80 हजार रुपये में गिरबी रखकर प्रेम विवाह कर लिया था। तीन महीने से वह पत्नी के साथ इंदौर में रह रहा था। पैसे खत्म होने के बाद वह घर लौट आया था। आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का है। पहले वह मोबाइल चोरी, मारपीट व अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा चुका है।
हजीर थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि मरघट रोड गदाईपुरा निवासी राजेंद्र राठौर ने मार्च में घर की अलमारी से गहने व 10 हजार रुपये चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राजेंद्र ने रिपोर्ट में चोरी करने का संदेह बेटे सूर्या राठौर पर जताया था। राजेंद्र का कहना था कि पत्नी के कबाड़े की दुकान पर जाने के बाद सूर्या ने घर में चोरी की है। चोरी की घटना के बाद से सूर्या राठौर गायब था। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी।