कांग्रेस नेता शांति स्वरूप शाक्य का निधन, भिंड में दौड़ी शोक की लहर
July 26, 2020

भिंड।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शांति स्वरूप शाक्य जी का स्वर्गवास हो गया है जिस कारण भिंड जिले में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रोग्राम 2 दिन के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। वे भिंड नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके है और जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। उन्हें11 जुलाई को कोरोना संक्रमण निकला था। बाद में दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई । बावजूद हालात बिगड़ी तो ग्वालियर के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां वे वेंटिलेटर पर थे। आज उनका देहांत हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने पर भिंड में शोक की लहर फैल गई। वे बहुत मिलनसार व्यक्ति थे।