घर में घुसकर युवक की हत्या, देर रात गुलाबरा में हुई वारदात

छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना अंतर्गत गुलाबरा क्षेत्र की गली नंबर 7 में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। आरोपित युवक के घर में घुसे और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाले का नाम रोमी पिता राजू खातरकर (25 वर्ष) निवासी गली नंबर 7 गुलाबरा है। रोमी का एक नाबालिग तथा उसके 5- 6 साथियों से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात करीब 11 बजे मौका पाकर नाबालिग और उसके साथी उसके घर गए और गाली गलौच कर धारधार हथियार से हमला कर दिया।
घायल रोमी को गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रोमी का आरोपित नाबालिग के पिता से पूर्व में विवाद हुआ था। घटना की जानकारी लगते ही सीएसपी अशोक तिवारी, टीआई कोतवाली मनीष राज भदौरिया तथा अन्य पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इस मामले में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है तथा अन्य युवकों से पूछताछ की जा रही है।