Now Reading
Bhopal Lockdown: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन

Bhopal Lockdown: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच राजधानी भोपाल में दस दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन 24 जुलाई से लागू किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल में 24 जुलाई से रात आठ बजे से अगले दस दिनों के लिए लॉकडाउन लागू होगा। मध्य प्रदेश के अलावा मणिपुर में भी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। मणिपुर में कल यानी गुरुवार की दोपहर 2 बजे से अगले 14 दिनों तक पूरी तरह लॉकडाउन लागू रहेगा।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार (21 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,095 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 756 हो गई है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top