मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रायसेन जिले की बरेली उपजेल में 64 कैदियों व तीन जेल प्रहरियों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। इंदौर में 70 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को मध्य प्रदेश में कुल 710 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,310 हो गई है। सोमवार तक कुल 15684 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। 17 और लोगों की कोरोना से मौतें की पुष्टि हुई, जिससे कुल मृतक संख्या 738 तक पहुंच चुकी है।
रायसेन : बरेली उपजेल में एक साथ 67 केस सामने आए हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सामने आए केस के बाद प्रशासन की चिंता और चुनौती दोनों बढ़ गई हैं। मंडीदीप में 5, सांची ब्लॉक में 3 के स नए आने से कुल नए मरीजों की संख्या 75 रही। रायसेन जिले में अभी तक कुल 220 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। विदिशा जिले में सोमवार को 20 नए मरीज मिले।
अंचल के जिलों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को धार जिले में 25, झाबुआ जिले में 13, बड़वानी जिले में 10, खरगोन जिले में 10, रतलाम जिले में 20, उज्जैन जिले में 11, नीमच जिले में नौ, आलीराजपुर जिले में 17, मंदसौर जिले में सात, आगर-मालवा क्षेत्र में 7, शाजापुर जिले में 6, खंडवा में छह नए मरीज मिले। धार जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। इनके अलावा देवास जिले में नए 18 मरीज मिले हैं। इनमें से नौ हाटपीपल्या के हैं, जहां 14 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा हुई थी। रतलाम में 90 वर्षीय संक्रमित वृद्धा की मौत हो गई। वहीं बड़वानी के खेतिया के 61 साल के होटल व्यवसायी की महाराष्ट्र के धुलिया में इलाज के दौरान मौत हो गई। खरगोन के बड़वाह से करीब तीन किमी दूर एक शराब फैक्ट्री में 25 कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद उसे सील कर दिया है।