Now Reading
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में पांच की मौत, 20 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में पांच की मौत, 20 घायल

कन्नौज. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बस ने कार को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बस और कार दोनों गड्ढे में जा गिरी. फ़िलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. तभी सौरिख थाना क्षेत्र के पास तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित हो कर कार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी. कई घयलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित उपचार करवाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top