झाबुआ में जेल अधीक्षक और प्रहरी कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भोपाल में शनिवार सुबह 147 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। झाबुआ जिले में जेल अधीक्षक और एक प्रहरी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया है। उधर देवास जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
देवास जिले में शनिवार को 14 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें चार देवास और 10 सोनकच्छ के मरीज बताए गए है। यह पहला मौका है जब सोनकच्छ में एक साथ 10 मरीज मिले हैं। अब तक देवास जिले में कुल 332 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 232 स्वस्थ हो गए हैं तो 10 की मौत हो चुकी है। जिले में फिलहाल कोरोना के 90 सक्रिय मरीज हैं।
झाबुआ में जेल अधीक्षक और एक प्रहरी की शनिवार को जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है। जेल में करीब 250 कैदी हैं। इनकी और स्टाफ की जांच की जा रही है। इसके अलावा एक मरीज झाबुआ के दिलीप गेट व एक थांदला में पाया गया है