केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के छोटे भाई का असामयिक निधन
July 18, 2020

ग्वालियर । केंद्रीय कृषि मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के भाई का आज असामयिक निधन हो गया । वे लगभग 55 वर्ष के थे ।
श्री तोमर के अनुज अजय प्रताप सिंह तोमर को सभी लोग मुन्नू भाई साहब के नाम से पुकारते थे । वे कुछ समय से गले और फेंफड़े के कैंसर से पीडित थे । हालात में सुधार न होने पर श्री तोमर उनजे अपने दिल्ली स्थित बंगले पर ही ले गए थे और वहीं उनका इलाज चल रहा था । बीच मे उनकी हालत के सुधार भी हुआ था लेकिन कुछ दिनों से उनकी हालत फिर बिगड़ने लगी और आज सुबह उनका असामयिक देहांत हो गया ।
सूत्रों के अनुसार स्व अजय की पार्थिव देह आज शाम तक ग्वालियर पहुंचेगी और शाम को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा । कोरोना संक्रमण के चलते इसमें कम लोग ही शामिल होंगे । केंद्रीय मन्त्री श्री तोमर अपने अनुज की पार्थिव देह साथ लेकर ही आ रहे हैं।
” इंडिया शाम तक “ उनके असामयिक दुःखद निधन पर शोक और विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करता है ।