735 नए मरीज मिले, मप्र में कुल संक्रमित 20000 पार

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा गुरुवार को नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। राज्य के 52 में से 45 जिलों में 735 नए मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 20,378 तक पहुंच गई। सात और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि के साथ कुल 689 मौतें हो चुकी हैं।
मालवा-निमाड़ : गुरुवार को अंचल में 108 मरीज मिले हैं। उज्जैन शहर में 12, नागदा में एक और घट्टिया में दो, रतलाम में छह, मंदसौर में 10, खरगोन जिले में 18, धार जिले में 16, देवास में 13, रतलाम में 10, बड़वानी में नौ नए, आलीराजपुर में चार, खंडवा में 13, झाबुआ, आगर, शाजापुर व बुरहानपुर में एक-एक नया मरीज मिला।
ग्वालियर में 1500 पारजुलाई की शुरुआत से ग्वालियर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी 162 संक्रमित मिले हैं। 16 दिनों में 1149 नए पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1523 हो चुकी है। वहीं मरीज बढ़ने के साथ ही मृत्यु दर में भी इजाफा हुआ है। मार्च, अप्रैल, मई एवं जून माह में केवल 4 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि जुलाई में अब तक 4 मौत दर्ज हो चुकी है।
शिवपुरी में कोलारस विधायक के यहां काम करने वाले युवक समेत 16 पॉजिटिव मिले हैं। भिंड में 14, श्योपुर में 7 केस मिले हैं। छतरपुर में पहली मौतछतरपुर जिले में संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए 70 वर्षीय एक आचार्य की मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से सागर रेफर किया गया था।
छतरपुर जिले में ही पहली बार एक साथ 10 नए संक्रमित मिले। टीकमगढ़ में 5 भी कोरोना पॉजिटिव मिले। यहां टीकमगढ़ में एडीशनल एसपी की बहू, बेटी और पोता सहित पांच संक्रमित मिले हैं।इंदौर में अप्रैल में हुईचार मौतों की पुष्टि इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया। गुरुवार को जारी बुलेटिन में 2787 सैंपलों की जांच में 129 पॉजिटिव मरीज मिले। बुधवार को शहर में 136 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5761 हो चुकी है। इनमें से 1338 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
उधर, मौत के आंकड़े सामने आना जारी हैं। गुरुवार को एक भी मौत नहीं बताई गई, लेकिन अप्रैल माह में हुई 4 मौतों की पुष्टि की गई। इससे मरने वालों की कुल संख्या 284 पहुंच गई है।
राजधानी में पहली बार एक ही दिन में 135 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वल्लभ भवन क्रमांक-1 यानी पुरानी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकला है। अब कुल संख्या 3983 हो गई है। उधर जबलपुर में भी 37 नए मरीज मिले हैं।