बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस ने विरोध में किया पुतला दहन

मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंचे। हेलीपैड से वे सीधे बाबा महाकाल के दर्शन को मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्हाेंने अभिषेक पूजन किया और बाबा से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
वे जिले में बढ़ रहे कोरोना को लेकर पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करेंगे। इसके अलावा वे प्रदेश स्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। इस दौरान कई बड़े नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम के नगर आगमन का कांग्रेसियों ने विरोध किया। उन्होंने पुतला दहन कर नारेबाजी की।
गुना में किसान के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के विरोध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस व जिला कांग्रेस द्वारा क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए पुतला भी दहन किया।