Now Reading
टोटल लॉक डाउन: लोग सुधरने को तैयार नहीं, पुलिस ने उठाया डंडा

टोटल लॉक डाउन: लोग सुधरने को तैयार नहीं, पुलिस ने उठाया डंडा

 

ग्वालियर।

शहर में कोरोना का संक्रमण हर गली और मोहल्ले तक फैलने के बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन को अनलॉक-2 में भी सात दिन का कर्फ्यू लगाने को मजबूर होना पड़ा है। गुरुवार यानि कर्फ्यू के तीसरे दिन भी शहर के विभिन्न इलाकों में बेखौफ लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। इन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने कहीं डंडा चलाया तो कहीं बेवजह घूम रहे लोगों को मुर्गा बनाया। पुलिस के हटते ही लोग जत्थों में घूमने लगे।  आलम यह था, पुलिस कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन पर दिनभर में ऐसे कई स्पॉट की बार-बार शिकायत पहुंची, जहां बार-बार भीड़ जमा हो गई। पुलिस कई बार यहां पहुंची और सड़कों से लोगों को खदेड़ा लेकिन पुलिस के जाते ही लोग फिर सड़कों पर आ गए। विशेषज्ञों की मानें तो इसी लापरवाही से लगातार संक्रमण बढ़ रहा है।

टोटल लॉक डाउन के तीसरे दिन गुरुवार सुबह से ही शहर के चौराहों पर पुलिस सख्त हो गई। सुबह 6 से 10 बजे तक दूध, अंडा, ब्रेड की छूट थी, लेकिन इस दौरान भी कहीं भीड़ दिखी तो पुलिस ने लाठी चलाई। सख्ती का असर सड़कों पर दिखा, लेकिन कई जगह लोग जानबूझकर घरों से बाहर आ रहे थे।  गलियों में भीड़ की शिकायत मिलने के बाद  पुलिस ने गलियों में पेट्रोलिंग की। लंबे अरसे बाद शहर में जगह-जगह पुलिस मुस्तैद दिखाई दी और लाउड स्पीकर के माध्यम से भीड़ इकट्‌ठी न करने के निर्देश देती रही।

पुलिस कंट्रोल रूम के 0751-2445222 और पुलिस हेल्पलाइन 7049110100 नंबर पर कर्फ्यू से संबंधित शिकायतें सुनने के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगाई थी। शहर के 11 स्पॉट ऐसे निकले, जिन पर भीड़ लगने की कई बार शिकायत आई। इनमें कांच मिल, घासमंडी, जटार साहब की गली, लक्कड़खाना, अवाड़पुरा, नाका चंद्रबदनी, छत्री बाजार, कमानी पुल, बहोड़ापुर, पाताली हनुमान के पास शामिल है। यहां रहने वाले लोगों के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी सर्विलांस रूम के जरिए भी भीड़ की सूचना कंट्रोल रूम पर पहुंची। यहां कई बार पुलिस पहुंची। पुलिस ने लाठी चलाकर फालतू घूम रहे लोगों को घरों के अंदर किया, लेकिन इसके बाद भी बार-बार लोग सड़कों पर आ रहे थे। अकेले कांच मिल इलाके में भीड़ और जुआ खेलने की शिकायत पांच बार पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची। लक्कड़खाना में फोर्स ने दुकानें बंद कराईं। न मानने पर एक दुकानदार को पकड़कर उस पर एफआईआर दर्ज की गई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top