Now Reading
मनेरी में मौत का तांडव, भाजपा नेता सहित छह लोगों की हत्या, पांच गंभीर

मनेरी में मौत का तांडव, भाजपा नेता सहित छह लोगों की हत्या, पांच गंभीर

जबलपुर। जबलपुर-मंडला जिले की सीमा पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में बुधवार दोपहर पारिवारिक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और छह लोगों की हत्या हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में स्थानीय भाजपा नेता रज्जन सोनी, उनका बेटा बिन्‍नू सोनी, बेटी रानू सोनी, रज्जन सोनी के समधी के अलावा बिन्‍नू सोनी के भी दो बेटे शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार पारिवारिक जमीनी विवाद की रंजिश के चलते मनेरी निवासी रज्जन सोनी पर उनके ही परिवार के संतोष सोनी और हरि सोनी ने तलवार से हमला कर दिया, जिसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने हमलावरों को बुरी तरह से पीटा, जिसके कारण वे भी गंभीर बताए जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय सूत्र एक हमलावर को गोली लगने की बात भी कह रहे हैं पर आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मनेरी बीजाडांडी थाना क्षेत्र (मंडला) में आता है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top