बागली को जिला बनाने की मांग, सीएम शिवराज का काफिला रोका
देवास। सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को देवास जिले के हाटपिपलिया पहुंचकर शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली। इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बागली के लोगों सीएम का काफिला रोक लिया और उनसे बागली को जिला बनाने की मांग की। गौरतलब है कि हाटपिपलिया में उपचुनाव होना है, यह कार्यक्रम यहां चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत माना जा रहा है।
पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और भाजपा नेता कैलाश जोशी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिता इमानदारी की मिसाल रहे। राजनीति की शुचिता का संदेश बागली ने दिया है, इसलिए बागली वासियों की मांग को मानना चाहिए।