पारस जोहरी के हत्यारों को पकड़ने सम्यक समाज संघ ने किया प्रदर्शन

संभागायुक्त के बंगले का करने जा रहे थे घेराव, पुलिस ने रास्ते में रोका
ग्वालियर।
ग्वालियर सामाजिक मामले में गवाह पारस जोहरी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने से नाराज सम्यक समाज संघ के लोगों ने आज ग्वालियर के तानसेन नगर इलाके में प्रदर्शन किया और संभागायुक्त के बंगले का घेराव करने की चेतावनी दी लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें तानसेन चैराहे पर ही रोक दिया गया। यहंा बडी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
आपको बता दें कि सिरोल थाना इलाके में हुरावली क्षेत्र के जाटव मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय पारस जौहरी पुत्र राजेंद्र जाटव कॉलेज छात्र की 5-7 लोगों ने उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी थी। बताया गया है कि क्षेत्र में स्थित अंबेडकर पार्क में विगत् दिनों आरोपी पक्ष से एक सामाजिक विवाद हो गया था, जिसमें पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में मृतक गवाह बना था। पारस के परिजनों के मुताबिक इस मामले को लेकर कुछ दिनों से आरोपी पक्ष द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थीं।