राजस्व,परिवहन,ऊर्जा स्वास्थय सिंधिया समर्थकों को मिला
July 13, 2020

लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार रात लगभग डेढ़ बजे मुख्यमंत्री ज़हीवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों को विभागों का वितरण कर पाए । शाम पांच बजे सूची फायनल हो गई थी लेकिन दो मंत्रियों द्वारा आपत्ति करने पर एक बार फिर से माथापच्ची शुरू हुई और फिर मामूली हेरफेर के बाद इसे जांरी किया गया ।
जैसा माना जा रहा था परिवहन,राजस्व,स्वास्थ्य, ऊर्जा,महिला एवं बाल विकास ,जल संसाधन जैसे विभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को गए हालांकि उनकी पसंद का नगरीय प्रशासन उन्हें नही मिला । प्रदेश के कद्दावर नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग जाता रहा हालाँकि बदले में जेल विभाग सौंप दिया गया । ये है पूरी सूची-