अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की खुदकुशी, खेत में पड़ा मिला शव

भिंड! देहात थाना अंतर्गत हजूरी सिंह के पुरा मैं 28 वर्षीय युवक ने जहरीली दवा खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पंचनामा बना शव पीएम कर परिजनों को सौपा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हजूरी सिंह पुरा निवासी गुड्डू नागर पुत्र राम शंकर नागर ने सोमवार सुबह गेहूं में रखने वाली गोलियां खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि मृतक सुबह शौचं के लिए निकल गया था। रिश्ते में साला लगे संजू नागर ने पुलिस को बताया। कि गुड्डू सुबह 6:30 बजे प्रतिदिन की तरह आज भी लैट्रिन का डिब्बा लेकर खेत में शौचं के लिए चले गए थे। वहां उन्होंने गेंहूँ में रखने वाली सल्फास की गोलियां निगलली है। क्योकी सल्फास का चिल्ला घटना स्थल पर मिला है। स्थानीय खेत वालों ने घर पर आकर पिता को सूचना दी आपका लड़का खेत मे मूर्छित पड़ा हुआ है। पिता वहां पहुचे गुड्डो को उठा हॉस्पिटल ले । जहाँ हॉस्पिटल में इलाज से पहले ही डॉक्टर ने देखकर गुड्डू को मृत घोषित किया। यहाँ बता दे गुड्डू की शादी 2 साल पहले हुई थी। गुड्डू अपने ससुराल हजूरी सिंह के पुरा में ही रह रहा था। मूलतः गुड्डू भाड़पुरा भरतना उत्तर प्रदेश का निवासी है। शादी के बाद से पत्नी मोनू के साथ रहकर मजूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। गुड्डू अपने पीछे 8 माह का बच्चा छोड़ गए हैं। बरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।