Now Reading
भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार से समर्थन वापस लिया

भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार से समर्थन वापस लिया

जयपुर (ईएमएस)। भारतीय ट्राइबल पार्टी ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी के अध्यक्ष महेश भाई वसावा ने अपनी पार्टी के दोनों विधायकों को पत्र लिखकर निर्देश दिया और कहा कि विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट के समय वे न तो कांग्रेस को, ना अशोक गहलोत को, ना सचिन पायलट को और ना ही भाजपा को वोट करें। दोनों विधायकों को वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने को कहा गया है। पार्टी ने साथ-साथ निर्देश न मानने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

वहीं, तमाम उठापटक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिलहाल अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहे हैं। उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की बगावत रंग लाती नहीं दिख रही है। भाजपा ने पायलट से दूरी बना ली है। कल तक तीस विधायकों का दावा कर रहे पायलट अपने खेमे में मुश्किल से 15-20 विधायक ही जुटा पाए हैं। कांग्रेस की ओर से पायलट को मनाने और समझौते के संकेत मिल रहे हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top