ग्वालियर में छत से गिरी महिला, पिता बोले फेंककर मार दिया

ग्वालियर शहर के गोला मंदिर में एक महिला की छत से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला अनुराधा की शादी को 10 वर्ष हो गए हैं। महिला की मौत के बाद पिता ने मौके पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटी अनुराधा को नीचे फेंका गया है। मौके पर तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला।
प्रवासी मजदूरों के साथ ठगी करने वाले बदमाश गिरफ्तार
इंदौर के थाना किशनगंज द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों के साथ ठगी करने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं। कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों से समस्तीपुर बिहार पहुंचाने के नाम पर 7000 रुपए लिए गए लेकिन रुपए लेने के बाद लापता हो गए, इस प्रकार अज्ञात बदमाशों के द्वारा फरियादी के साथ की गई धोखाधडी पर से थाना किशनगंज में केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों शेखर पिता प्रताप सिंह जोगी उम्र 27 साल निवासी ग्राम करोंदिया व संदीप पिता राधेश्याम रघुवंशी उम्र 26 निवासी 390 रायल रेसीडेन्सी भाटखेड़ी को मोटर सायकल एमपी 09 वीपी 4451 से 20 लीटर जहरीली शराब ले जाते पकड़ लिया।
तलवार और डंडों से वार कर एक व्यक्ति की हत्या
मंदसौर के अलावदाखेड़ी में दो लोगों ने मिलकर तलवार और डंडो से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मामला ग्राम बोहराखेड़ी व अलावदखेड़ी के बीच का है। सूचना मिलने पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी मौके पर पहुंच गए।