मिर्ची बाबा ने पीएम को खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपशु घोषित करने की माँग की कहा- शिवराज सरकार में गायों पर बढ़े अत्याचार

ग्वालियर। राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर कर चर्चा में आए मिर्ची बाबा ने गुरूवार को ग्वालियर के फूलबाग चैराहे पर धरना देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से पत्र लिखा और गायों को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की माँग की साथ ही उनका आरोप है कि प्रदेश की शिवराज सरकार में गायों पर अत्याचार बढते जा रहे हैं।
ग्वालियर प्रवास पर पहंुचे स्वामी वैराग्यानंद गिरी (मिर्ची बाबा) ने यहंा ग्वालियर के फूलबाग चैराहे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की माँग की है उन्होने यहंा अपने समर्थकों के साथ फॅलबाग चैराहे पर धरना देकर कहा कि गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने, बलात्कारियेां के खिलाफ और अधिक सख्त सजा का कानून बनाने और साधु-संतों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह पत्र अपने खून से लिखा है। उनका आरोप है कि मध्यप्रदेश में अभी तीन रोज पूर्व गाय माता के साथ कुछ दुराचारियों द्वारा जघन्य अपराध किया गया है और शिवराज सरकार द्वारा इस मामले को दबादिया गया है जबकि आरोपियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है।