हाईकोर्ट एडवोकेट का परिवार कोरोना पॉजिटिव निकला : ऑफिस सील किया
July 9, 2020

इंदौर (ईएमएस)। हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले सीनियर एडवोकेट का परिवार कोरोना पॉजिटिव निकला। परिवार के पांच सदस्यों को इलाज हेतु अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। छावनी में रहने वाले उक्त एडवोकेट को बुखार आया तो जांच कराने पर वे कोरोना पॉजिटिव निकले। उनकी पत्नी, दो लड़के और लड़की की जांच की गई तो वे भी कोरोना पॉजिटिव निकले। तुकोगंज क्षेत्र में एडवोकेट के ऑफिस को सील कर दिया।
हाईकोर्ट बार एसो. के पूर्व अध्यक्षख् अनिल ओझा ने कहा कि जिला और हाईकोर्ट में नियमित जांच शुरू की जाना चाहिए। वकीलों और पक्षकारों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।