ट्रक और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत
July 8, 2020

कटनी। Madhya Pradesh News : कटनी जिले के अनुभाग ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर ट्रक और ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर में 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आॅटो में ड्राइवर सहित करीब 10 से 12 लोग सवार थे। इनमें से ड्राइवर सहित 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्ची शामिल है।
हादसे के बाद घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय कटनी रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। सूचना मिलते ही एस डी एम सपना त्रिपाठी, पुलिस अधिकारी एवं चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।