दिनदहाड़े डकैती, व्यापारी के परिवार को बनाया बंधक

इंदौर। शहर के ऊषा नगर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई। नकाबपोश 6 बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
कारीपाथर में 7 वर्ष के बच्चे की करंट लगने से मौत
कटनी के करीब स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया के आश्रित ग्राम छोटी कारीपाथर निवासी मिथलेश (लल्लू) पाण्डे के पुत्र अंश पाण्डे उम्र 7 वर्ष बिजली के करंट लगने से मृत्यु हो गई। छोटे भाई के आधे बने मकान में पिलर से बिजली के तार खींचे थे, जिससे कारण पिलर में करंट आ गया। बच्चे ने जैसे ही उसे छुआ जोर से चीखने की आवाज आई। परिवार के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो अंश अचेत पड़ा था, पिता तुरंत उसे बाइक पर तेवरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना स्लीमनाबाद थाने में दी गई और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौप दिया गया।
बालाघाट में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ धरने पर ग्रामीण
बालाघाट जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीण धरने पर बैठ गए। उनके साथ मरीज भी था, ग्रामीणों ने बगदरा निवासी घायल युवक का सही तरीके से इलाज न करने के चलते सहायक कलेक्टर से शिकायत भी की थी।