कानपुर शेल्टर होम केस में SC ने यूपी सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। हर दिन 20 से 25 हजार के बीच नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। पिछले 24 घंटे में 22,252 नए केस सामने आए हैं, वहीं 467 लोगों की इस संक्रमण ने जान ले ली है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है। इसमें से 2,59,557 वर्तमान में एक्टिव केस हैं। 4,39,948 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 20,160 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित एक शेल्टर होम में 50 से ज्यादा बच्चियों में कोरोना संक्रमण निकलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने यूपी सरकार को इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने का कहा है। शीर्ष कोर्ट कोरोना महामारी के दौरान शेल्टर होम्स में बच्चों की स्थिति को लेकर सुनवाई कर रही है।
ICMR की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 6 जुलाई तक देश में 1,02,11,092 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। 6 जुलाई को 2,41,430 सैंपल लिए गए