ग्वालियर टोटल लॉक डाउन:सुबह दिखी चहल पहल, पुलिस के मोर्चा संभालते ही बाज़ार हुए बन्द
July 6, 2020

ग्वालियर।
कोरोना के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. ग्वालियर में पिछले दो दिनों में 111 नए मरीजों के मिलने के बाद पहले शनिवार और रविवार को जिला प्रशासन ने टोटल लॉक डाउन की घोषणा की थी, जिसे अब दो दिन के लिए फिर से बढ़ा दिया गया है. अब मंगलवार तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. लेकिन रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानें सुबह 10 बजे तक खोली जा सकेगी. सोमवार को जिन लोगों को बाज़ार बन्द होने की जानकारी नहीं थी उन्हें निराश होकर लौट कर वापस घर जाना पड़ा।
ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. ग्वालियर में पिछले दो दिनों में 111 मरीज मिले हैं. वहीं मुरैना में 2 दिनों में 90 नए मरीज सामने आने से अब जिला प्रशासन ने कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. पहले जो टोटल लॉकडाउन शनिवार और रविवार के लिए घोषित किया गया था. उसे अब बढ़ाकर मंगलवार तक के लिए घोषित कर दिया गया है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सिर्फ दूध ब्रेड या अन्य जरूरत की दुकान खुलेंगी. लोगों को अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है.पहले प्रशासन ने सोमवार से आठ दिन के लिए बाजारों को सिर्फ दोपहर दो बजे तक खोलने की घोषणा की थी, लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे प्रशासन सकते में है. प्रशासन रविवार को एक आदेश जारी कर टोटल लॉकडाउन की अवधि दो दिन बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं लोगों को बिना इमरजेंसी के बाजार में आने की मनाही की है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत भी लोगों को दी गई है.