अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर हमला

सिंगरौली जिले अवैध रेत पकड़ने गए खनिज अमले पर हमला हो गया। जानकारी के मुताबिक रेत माफिया के हमले में बरगमा थाना इलाके के राजासरई के पास खनिज इंस्पेक्टर सहित एक सैनिक और चालक घायल हो गए। खनिज इंस्पेक्टर को सिर गंभीर चोट लगी है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बालाघााट जिले में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव आया
बालाघाट में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया की देर रात में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मरीज सीआरपीएफ की भरवेली स्थित बटालियन का जवान है, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए जवानों के संपर्क में था। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव इस नए मरीज को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 40 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।