संडे लॉकडाउन का असर, शर्तों के साथ बाजार में खुलीं कुछ दुकानें
July 5, 2020

ग्वालियर में रविवार के दिन लॉकडाउन का असर आज साफ तौर पर देखा गया. फल-सब्जी वालों सहित शहर के सभी बाजार और मॉल बंद रहे. केवल दूध, ब्रेड और अंडे की दुकानों को 6:00 से 10:00 बजे तक खोलने के लिए अनुमति दी गई थी.
ग्वालियर: ग्वालियर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने हर शनिवार और रविवार संपूर्ण लॉकडाउन रखने का आदेश जारी किया है. इस लॉकडाउन का असर आज साफ तौर पर देखा गया. फल-सब्जी वालों सहित शहर के सभी बाजार और मॉल बंद रहे. केवल दूध, ब्रेड और अंडे की दुकानों को 6:00 से 10:00 बजे तक खोलने के लिए अनुमति दी गई थी.
आपको बता दें कि शहर के धार्मिक स्थलों, मिठाई की दुकानों एवं शहर के पेट्रोल पंप के अलावा अस्पतालों के पास संचालित होने वाले मेडिकल स्टोर को ही निर्धारित समय सीमा के साथ खोले जाने की अनुमति है.
हालांकि कुछ स्थान ऐसे भी रहे जहां लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया. जिसके चलते पुलिस को फोर्स के साथ उन क्षेत्रों में गश्त कर प्रभावी ढंग से आदेश का पालन कराना पड़ा