पीतांबरा मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर भक्तों की लगी कतार

दतिया शहर के पीतांबरा मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की कतार लगना चालू हो गई थी। कोरोना वायरस को देखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में ही प्रसाद काउंटर लगाया गया, जहां से चढ़ा हुआ प्रसाद ही दिया गया। उधर स्वामी जी की चरण पादुका के दर्शन दूर से ही किए गए। मंदिर परिसर में माला, प्रसाद, नारियल आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं मंदिर के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग के बाद भक्तों को प्रवेश दिया गया। मंदिर परिसर में मां पीतांबरा माई और स्वामी जी महाराज के चरण पादुका के दर्शन ही लोगों को कराए गए। वहीं भक्तों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को भी देखा गया।
मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही शारीरिक दूरी भी रखी गई। पीतांबरा माई के एक-एक कर भक्तों को दर्शन कराए गए, मंदिर परिसर में करीब 400 से अधिक भक्तों ने दर्शन कर लिए हैं।