प्रॉपर्टी विवाद में बड़े भाई ने छोटे की चाकू मारकर हत्या की, मां और भाभी पर भी हमला किया

इंदौर. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी में शुक्रवार देर रात प्रॉपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई भाभी और मां पर भी चाकू से वार किया। हमले के बाद आरोपी भाग निकला। वहीं, परिजन सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां छोटे भाई ने दम तोड़ दिया।
जूनी इंदौर सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि हरिजन कॉलोनी में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां रिंकू डागरे और उसके भाई संतोष के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो संतोष ने रिंकू के पेट में और मां के गले पर चाकू से वार कर दिया।
परिजन घायल रिंकू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मां का इलाज चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी संतोष की तलाश शुरू कर दी।