माधव राव सिंधिया के बाल सखा रहे बालेंदु शुक्ला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बने

भोपाल । कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व माधवराव के बाल सखा कहे जाने वाले पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला को मप्र कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है । यह नियुक्ति स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने की ।
ये भी पढ़ें-
सिंधिया भाजपा में गए तो कांग्रेस में लौट आये उनके पिता के बाल सखा बालेंदु शुक्ला
बालेंदु शुक्ला माधव राव सिंधिया के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया से पटरी न बैठने के बाद पहले बसपा में गए और कुछ समय बाद भाजपा में शामिल हो गए थे । भाजपा ने भी उन्हें राज्य निर्धन कल्यान आयोग का अध्यक्ष बनाया और केबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया लेकिन उनकी पीड़ा थी कि भाजपा ने उनका सांगठनिक उपयोग नही किया । मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ की सरकार गिराकर भाजपा में शामिल हो गए तो विगत माह बालेंदु शुक्ला ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली । आज उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हालांकि एक बार वे प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके है ।