Now Reading
ट्राले ने पीछे से ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत

ट्राले ने पीछे से ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत

शिवपुरी-झांसी फोरलेन के दीनारा इलाके में बुधवार सुबह पांच बजे टैक्टर और ट्राले की ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों ही वाहन शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहे थे। ट्राले वाले ने पीछे से टैक्टर को टक्कर मार दी, जिसमें पत्थर भरा हुआ था। ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। टैक्टर चालक भी घायल हुआ है। ट्राला चालक का नाम अली अहमद (34) पिता लियाकत अली निवासी भूसखुरी राजनगर, हनुमान गंज जिला बस्ती उत्तर प्रदेश है। क्लीनर जो गंभीर रूप से घायल हुआ है उसका नाम इरशाद खान (20) है, जो बस्ती का रहने वाला है। ट्रैक्टर चालक रामकुमार शर्मा निवासी फिल्टर रोड करेरा भी घायल है। टैक्टर में पत्थर की फर्शी भरी हुई थी। ट्राले में पाइप भरे थे, यह भी शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहा था।

डिंडोरी में आग से जलने से महिला की मौत

डिंडोरी जिले के ग्राम बोंदर निवासी एक 35 वर्षीय महिला की आग से जल जाने के चलते उपचार दौरान मौत हो गई। जानकारी में बताया गया कि राधा बाई पति हरि सिंह चंदेल को मंगलवार की रात 2 बजे आग से जल जाने के बाद जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन एकत्रित हो गए थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top