भू-माफिया सतबीर छाबड़ा और संदीप रमानी गिरफ्तार

इंदौर में अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। 20-20 हजार के इनामी कुख्यात भू-माफिया सतबीर छाबड़ा और संदीप रमानी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया। दोनों छह महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में डेरा डाले हुए थी। सतबीर भू-माफिया बॉबी छाबड़ा का भाई है, जो फरवरी में गिरफ्तार हो चुका है। सतबीर के घर से दबिश में टीम को करीबन 10 संस्थाओं के रिकॉर्ड मिले थे। पुलिस तब से इसकी तलाश कर रही थी।
नरसिंहपुर के में युवकों ने चाकू से दो ग्रामीणों पर किया हमला, एक की मौत
जबलपुर के पनागर, सिहोरा से नरसिंहपुर के बचई आए दो युवकों ने पूछताछ करने पर दो ग्रामीणों पर चाकू से हमला कर दिया, इस घटना में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। आरोपितों के नाम पनागर निवासी कृष्णकांत पटेल और सिहोरा निवासी रवि शर्मा हैं। घटना में मारे गए ग्रामीण का नाम बड्डूलाल रैकवार और घायल का नाम विनोद ठाकुर हैं। मुंगवानी पुलिस मामले की जांच कर रही है।