Now Reading
गुजरात के पूर्व सीएम को हुआ कोरोना संक्रमण,मोदी ने जाना हाल

गुजरात के पूर्व सीएम को हुआ कोरोना संक्रमण,मोदी ने जाना हाल

 देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 29 हजार 421 हो गई। उधर, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें तीन दिन से बुखार था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और हाल जाना। उनका शनिवार को कोरोना टेस्ट करवाया गया था।

उधर, covid19india.org के मुताबिक, शनिवार को रिकॉर्ड 14229 लोग ठीक हुए। अब तक 3 लाख से ज्यादा संक्रमित स्वस्थ हो गए। शनिवार को रिकॉर्ड 20 हजार 132 नए कोरोना मरीज मिले। यह एक दिन में मिले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले बीते दो दिन लगातार 18 हजार से ज्यादा मरीज मिले थे। इसके अलावा, दिल्ली 80 हजार कोरोना संक्रमितों के साथ राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई।

प्रति 10 लाख की आबादी पर दिल्ली में सबसे ज्यादा मौतें

देश में अब तक 16103 मौतें हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में 7273 हुईं। लेकिन आबादी के लिहाज से सबसे ज्यादा जानें दिल्ली में गईं। राजधानी में यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 129 लोगों की मौतें हो रही हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top