Now Reading
कार्यवाही होते ही 15 डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भागे रेत माफिया

कार्यवाही होते ही 15 डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भागे रेत माफिया

होशंगाबाद में एडीएम जीपी माली के निर्देश पर नायब तहसीलदार ललित सोनी ने रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर गुरुवार की रात 2 बजे कार्रवाई की है। जिन 15 डंपरों को जब्त किया उनके मालिकों का पता किया जा रहा है। खनिज विभाग और देहात थाने का अमला जांच नहीं कर पा रहा। एडीएम का कहना है कि बिना जांच के रेत के वाहन आगे नहीं बढ़ें। रेत खदानों पर प्रतिबंध को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है। डोंगरवाड़ा, बांद्राभान से रेत माफिया चोरी छुपे रेत उठा रहे हैं।

उमरिया में करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत

उमरिया के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम असोड़ में सुबह 7 बजे करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों के नाम पंकज पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी असोड़ और दया राम पिता माधव पटेल उम्र 60 वर्ष है। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं, युवक पंकज दयाराम के भाई का बेटा बताया जा रहा है। घटना के कारणों को लेकर अभी कुछ भी स्पस्ट नहीं है, हालांकि असोड़ स्थित गौटियान मोहल्ला में मौजूद ट्रांसफॉर्मर के करीब हुई मौत से यह तो स्पस्ट है कि घटना की वजह बिजली की चपेट में आने से हुई है। सवाल उठ रहा है कि घटना के दौरान गांव में बिजली थी, फिर ये दोनों ट्रांसफॉर्मर के पास क्यों गए और हादसे का शिकार किन परिस्थितियों में हुए। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सरिता ठाकुर भी मौके पर पहुंची।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top