Now Reading
भारत में कोरोना से बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 17,296 नए मामले, 407 लोगों की मौत |

भारत में कोरोना से बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 17,296 नए मामले, 407 लोगों की मौत |

तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 15301 के आंकड़े पर पहुंच गई है. इसके अलावा 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है. रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है. यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है.
मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक 77,76,228 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुकी है. 24 घन्टे में 25 जून तक कोरोना का टेस्ट 2,15,446 हुए हैं. 24 घंटों के दौरान हुए यह सबसे ज्यादा टेस्ट हैं. पॉजिटिविटी रेट-8.02 फीसदी पर पहुंच चुका है.
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top