पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति ने जहर खाकर जान दी
June 25, 2020

गोले का मंदिर देसी कलारी के सामने जहर खाकर की आत्महत्या
ग्वालियर। पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति ने जहर खाकर जान दे दी। मामला गोले का मंदिर स्थित देशी कलारी के सामने का है जहां युवक की लाश मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि बिजौली थानाक्षेत्र स्थित सुमेरपाड़ा निवासी बलवीर सिंह पास ही प्यूरा लाइट डेयरी फार्म कंपनी में बतौर सुपरवाइजर है। घर में उसके अलावा पत्नी 42 वर्षीय सरबजीत कौर, बेटा सहरदेव सिंह है। बलवीर नशे का आदी है। अक्सर पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी तो झगड़ा होता था। मंगलवार शाम से ही वह शराब पी रहा था। पत्नी ने मना किया तो उसने झगड़ा कर मारपीट की। आसपास के लोग एकत्रित हुए तो मामला शांत कराया। बुधवार सुबह वह काम पर नहीं गया। सुबह से ही उसने शराब पीना शुरू कर दिया। दोपहर को घर पहुंचा और पत्नी सरबजीत से बहस करने लगा। बेटा बाहर खेल रहा था। बलवीर ने कमरे में जाकर कट्टा निकाला और पत्नी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटा आवाज सुनकर अंदर आया तो उसे भी पकड़ लिया। और फिर मौके से फरार हो गया था। और सुबह उसका शव गोले का मंदिर देशी कलारी के सामने पड़ा मिला है।