शिवपुरी जिला अस्पताल में गर्भवती की मौत से हंगामा

शिवपुरी जिला अस्पताल में एक गर्भवती की मौत से भड़के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।
शिवपुरी जिला अस्पताल में खनियांधाना इलाके की गर्भवती महिला रानी ने प्रसव के पहले सुबह 6 बजे दम तोड़ दिया। घटना को लेकर परिजन आक्रोशि हो गए और उन्होंने लेबर रूम के स्टाफ सहित महिला गार्ड से मारपीट कर दी। परिजनों का आरोप है, की डिलीवरी कराने के एवज में रुपयों की मांग की जा रही थी। पैसे देने को भी परिजन राजी थे लेकिन स्टाफ पहले 1 हजार की मांग करता रहे। इधर इंजेक्शन लगाने के तत्काल बाद नाक से खून आने के चलते प्रसूता की मौत हो गई।
उधर बड़वानी में 9 और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बड़वानी जिले में 9 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 7 राजपुर, एक सेंधवा और एक जलगोन का है। राजपुर में पॉजिटिव पाए गए 7 लोगों में 25 वर्षीय, 46 वर्षीय, 43 वर्षीय, 14 वर्षीय, 80 वर्षीय पुरुष तथा 35 वर्षीय एवं 70 वर्षीय महिला शामिल है। यह सभी लोग जवाहर चौक राजपुर के निवासी हैं। इसी प्रकार सेंधवा के खानदेशी मोहल्ला के 23 वर्षीय पुरुष एवं जलगोन के 17 वर्षीय युवा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसको मिलाकर अब बड़वानी जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। प्रदेश में रविवार को 179 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11903 हो गई है। वहीं 14 मौतों की पुष्टि के साथ मृतक संख्या 515 पर पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि रविवार को 135 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। इससे अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 9015 हो गई।