संडे लॉक: व्यापारियों ने स्वेच्छा से नहीं खोली दुकानें जरूरत की चीजों के लिए सुबह दस बजे तक रही छूट
June 21, 2020

ग्वालियर, जिले में कोविड़ 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रविवार को ग्वालियर में एक बार फिर से 1 दिन का लॉकडाउन लगा दिया जिला प्रशासन द्वारा एक रोज पूर्व ही रविवार को लॉक डाउन की सूचना जारी करने के कारण सुबह से इसका असर भी देखने को मिला और जरूरत की चीजों को छोड़कर ज्यादातर दुकानें बंद रही वपारी खुद अपनी स्वेच्छा से ही दुकान खोलने नहीं पहुंचे जिस कारण प्रशासन को दुकानें बंद कराने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी हालांकि संडे लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति थी लेकिन लोगों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा दिन चढ़ने के साथ इन दुकानों को भी बंद करा दिया साथ ही शहर के सभी नाकों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है।