Now Reading
इस्कॉन मंदिर निकालेगा डिजिटल रथ यात्रा, 6 देशों के भक्त करेंगे पूजा-अर्चना

इस्कॉन मंदिर निकालेगा डिजिटल रथ यात्रा, 6 देशों के भक्त करेंगे पूजा-अर्चना

कोलकाता। कोरोना वायरस महामारी के कारण यदि आप इस बार रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो चिंता ना करें। भक्त अपने घर बैठे ही भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के न सिर्फ दर्शन कर सकेंगे बल्कि उनकी पूजा-अर्चना भी कर सकेंगे। यह दुनिया की पहली डिजिटल रथ यात्रा होगी।

बता दें कि कोलकाता में ईश्वर मायापुर के इस्कॉन मंदिर में डिजिटल (वर्चुअल) रथ यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। इस डिजिटल रथ यात्रा में 108 रथ शामिल होंगे। जबकि इसमें 6 देशों के भक्तों के साथ ही भारत के विभिन्न स्थानों में बैठे भक्त भी भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा भक्त उनकी पूजा भी कर सकेंगे।

निशुल्क रजिस्ट्रेशन

बता दें कि इस अनूठी डिजिटल रथ यात्रा के लिए भक्त निशुक्ल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी सुब्रत दास ने बताया कि डिजिटल यात्रा में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों को www.mercyonwheel वेबसाइट पर जाकर अपना नाम रजिस्टर्ड कराना होगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 जून तक ही चलेगी। रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान भक्तों को एक यजमान कोड मिलेगा। इसके जरिए भक्त को एक निश्चित समय दिया जाएगा। इसी समय के दौरान भक्त खुद घर से ही भगवान के दर्शन व पूजन, आरती कर सकेंगे। यहां बता दें कि जिन भक्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है। ऐसे भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा यूट्यूब के माध्यम से रथ यात्रा देखने की सुविधा दी गई है। यहां ध्यान रखें कि दिए गए स्लॉट के माध्यम से यात्रा भक्तों के घरों तक जाएगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top