चोरों ने युवक को चाकुओं से गोदा, घायल युवक ने एक चोर दबोचा, बाद में इलाज के दौरान मौत
June 21, 2020

मुरैना।
घर में चोरी के इरादे से घुसे आधा दर्जन शातिर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए एक चोर को दबोच लिया बाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई घटना से गुस्साए ग्रामीणों चक्का जाम कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने जाम खुलवाया।
मामला मुरैना जिले के पोरसा कस्बे के दुर्गा दास की गढी इलाके का है जहां देर रात 4 से 5 बदमाशों ने एक घर में चोरी का प्रयास किया घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने यहां घर के आंगन में सो रहे हैं वक्त प्रदीप तोमर पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन घायल अवस्था में प्रदीप ने एक आरोपी को दबोच लिया बाद में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पोरसा तहसील के सामने चक्का जाम कर दिया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।