भारत में कोरोना के मामलों की संख्या चार लाख पार पहुंची, संक्रमण में रिकॉर्ड इजाफा

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या चार लाख से ज्यादा हो चुकी है। कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है और एक दिन में देश ने संक्रमण के 15,413 मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 306 हो चुकी है। अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार लाख 412 है और महामारी की वजह से होने वाली मृत्युओं की संख्या 13,254 के करीब है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें, तो एक लाख 69 हजार 451 लोग अभी संक्रमित हैं, जबकि दो लाख 27 हजार 756 लोग ठीक हो चुके हैं।
संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत की दुनिया की चौथा देश है, जहां मृतकों की संख्या इतनी अधिक है।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या सुबह 3.95 लाख मामले थे, जबकि राज्य के स्वास्थ्य विभागों के आंकड़ों से पता चलता है कि शाम को 5,000 से अधिक मामलों में वृद्धि हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद से देश में घातक वायरस के कारण 12,900 से अधिक रोगियों की मृत्यु हो गई है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर आज सुबह 54.12 प्रतिशत हो गई।इस महामारी की वजह से देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां से 1.24 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु का नंबर आता है, जहां कोरोना संक्रमण के 56,845 मामले दर्ज किए गए हैं। राजधानी दिल्ली 53,000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। यह लगातार तीसरा दिन है जब भारत ने कोरोना वायरस मामलों की संख्या में रिकॉर्ड छलांग लगाई।