Now Reading
वायुसेना प्रमुख का बयान – गलवान की घटना छोटी सी झलक जिसका हम सामना करते हैं

वायुसेना प्रमुख का बयान – गलवान की घटना छोटी सी झलक जिसका हम सामना करते हैं

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा भारत गलवान घाटी की घटना के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ‘बेहतर तरीके से तैयार और ठीक तरह से तैनात’ है। वायुसेना प्रमुख ने आगे कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और गलवान में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों का बलिदान नहीं भूलेंगे।

भदौरिया ने कहा ‘हमारे इलाके में सुरक्षा के हालातों को देखते हुए हमारी आर्म्ड फोर्सेस हर वक्त पूरी तरह से तैयार हैं। लद्दाख में लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) पर जो घटनाक्रम घटा वह यह बताने के लिए काफी है कि हमें शॉर्ट नोटिस पर ही ऐसे हालातों के लिए तैयार रहना होता है।’

शनिवार को एयरफोर्स चीफ ने कहा ‘ दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच जारी वार्ता के बीच चीन के द्वारा उठाए गए अस्वीकार्य कदम की वजह से जिंदगियों को खोना पड़ा है, एलएसी पर वर्तमान हालातों के बीच सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण तरीके से निराकृत होने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।’

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top