सपा ,बसपा और निर्दलीय विधायक पहुंचे भाजपा मुख्यालय
June 17, 2020

भोपाल । राज्यसभा चुनाव में सपा ,बसपा और निर्दलीय विधायको का समर्थन मिलने की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस की उम्मीदें अब टूटती नज़र आ रही है । आज के घटनाक्रम से लग रहा है कि यह सभी भाजपा के पक्ष में वोट दे सकते हैं ।
आज भाजपा द्वारा पार्टी मुख्यालय दीन दयाल परिसर में शाम को आयोजित बैठक में बसपा विधायक रामबाई, संजीव सिंह कुशवाह, सपा विधायक राजेश शुक्ला निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा सुरेंद्र सिंह शेरा पहुंचे बीजेपी मुख्यालय । अब संकेत मिल रहे हैं कि यह सभी राज्यसभा
चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे हालांकि अभी इन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं ।