कोरोना का कहर: रविवार को टोटल लॉक डाउन रहेगा

ग्वालियर । जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप और लोगो द्वारा इसके लिए बताए गए एहतियात बरतने में कई जा रही लापरवाही के चलते जिला प्रशासन अब सख्ती के मूड में आ गया है । आज प्रशासन ने घोषणा की है कि आगामी रविवार से हर रविवार को शहर में टोटल लॉक डाउन किया जाएगा ।
यह घोषणा आज जिला प्रशासन ने की है । प्रशासन के अनुसार अगले रविवार से हर रविवार को शहर के पूरी तरह से कर्फ्यू जैसा लॉक डाउन रहेगा । इसमें किसी भी स्थिति में लोगो को अनावश्यक आवाजाही पर रोक रहेगी । यातायात भी बन्द रहेगा और मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर बाकी सड़को पर निकलने वाला के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी । इस दिन दुकाने आदि भी पूरी तरह बन्द रहेंगी । सुबह सात से नौ बजे तक दूध, ब्रेड और अंडे आदि की बिक्री की जा सकेगी।शहर के पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे ।जिला प्रशासन ने किए आदेश जारी ।