किले पर स्टंटबाजी करने वालों की दूसरे दिन भी धरपकड़

किले पर बाइक से स्टंटबाजी व गुंडागर्दी करने वालों की खबर लेने के लिए पुलिस द्वारा यहां अभियान चलाया जा रहा है रविवार की सुबह भी यहां पुलिस ने कार्यवाही कर युवकों को पकड़ कर उनके चालान काटे।आप को बता दें कि शनिवार की तड़के 5 बजे ही उरवाई गेट पर खड़ी हो गई। पुलिस ने यहां 16 बाइक सवारों के चालान किए। साथ ही दो दर्जन से अधिक बाइक सवारों को किले पर बाइक ले जाने से पहले ही रोक लिया। कुछ तो पुलिस को देखकर चुपचाप लौट गए। कुछ ने पुलिस से सवाल किए कि वह तो वॉक करने के लिए आए हैं, कैसे रोक सकते हो? पुलिस अधिकारियों का कहना था कि अगर वॉक के लिए जाना है तो गाड़ी नीचे खड़ी करके जाओ। वॉक करते हुए किले पर जाओगे तो ज्यादा लाभ मिलेगा। शाम को भी पुलिस उरवाई गेट पर आवारागर्दी करने वालों को खदेड़ती नजर आई।
कोरोना संक्रमण काल में किला घूमने पर लगाई गईं पाबंदियां हटते ही आवारागर्दी करने वाले युवक मौज-मस्ती के लिए किले पर पहुंचने लगे। यह तड़के से यहां गुंडागर्दी व स्टंटबाजी शुरू कर देते हैं, जिसके कारण वॉक करने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होती है। पिछले सप्ताह ही एक बाइक सवार ने एसआई की तैयारी कर रही युवती को टक्कर मार दी थी। जिससे उसका टकना क्षतिग्रस्त हो गया था। डॉक्टरों के अनुसार अब वह भविष्य में कभी एसआई नहीं बन पाएगी। यह बात पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस नींद से जागी।