सोन नदी में पुल से नीचे गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत

शहडोल जिले में सोन नदी पर बने पुल से 100 फीट नीचे गिरा कोयले से भरा ट्रक। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। नीमच में कोरोना वायरस से एक और मौत की पुष्टि हुई है। महिला की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मध्य प्रदेश में कोरोना के 2802 सक्रिय केस हैं। यहां 7201 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बने सोन नदी बाणसागर पुल में बीती रात कोयले से भरा ट्रक (एमपी 48 एमबी 9999) 100 फीट नीचे जा गिरा, जिससे चालक मोहन की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शहडोल से रीवा इलाहाबाद की ओर जा रहे कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर रैलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरा। अनियंत्रित होने का सबसे बड़ा कारण पुल पर बनी सड़क पर हुए गड्ढों को बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुच गई। घटना बीती रात 1 बजे की बताई जा रही है। रैलिंग टूटे जगह पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं। स्थानीय लोगों के साथ आने जाने वालों की भी भीड़ पुल के ऊपर देखी जा रही है।
दुर्घटना में एक युवक की मौत
शहडोल में गो पारू थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह घटना गोहपारू थाने से 2 किलोमीटर की दूरी पर फोर व्हीलर वाहन एवं दो पहिया वाहन की टक्कर से हुई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसकी सूचना मिलते ही शहडोल की 108 लोकेशन गोहपारू घटनास्थल पर पहुंचे उनके द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को लाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक का नाम कोमल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बरेली बताया गया है।