Now Reading
प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग, 20 मजदूरों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाला

प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग, 20 मजदूरों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाला

इंदौर. धार जिले के पीथमपुर में बुधवार देर रात प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पीथमपुर और इंदौर के दमकलकर्मी 9 गाड़ियाें की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। सुबह 11 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने सबसे पहले कंपनी परिसर में रहने वाले 20 मजदूरों को बाहर निकाला और फिर आग पर काबू पाना शुरू किया। आग किन कारणों से लगी है, इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।

आग सेक्टर नंबर – 3 स्थित रेवा प्लाईवुड में लगी है। यहां पर दरवाजे और खिड़कियां बनाने का काम होता। बताया जा रहा है कि पड़ोस की कंपनी में काम करने वालों ने फैक्ट्री से रात 10 बजे धुआं उठता देखा था, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया कि बड़ा हादसा हो सकता है। आग भीतर ही भीतर सुलगती रही और रात 2 बजे विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना के बाद पीथमपुर का फायर ब्रिगेड दल तत्काल मौके पर पहुंचा तो पता चला कि कंपनी कैंपस में 20 मजदूर निवासरत हैं। इस पर टीम ने सबसे पहले उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

प्लाईवुड में आग लगने से वह तेजी से फैल रही थी, इस पर और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाने पर इंदाैर से तीन गाड़ियों काे रवाना किया गया। इसके अलावा जेसीबी को भी मौके पर बुलाया गया। आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी ने यहां टीन शेड को हटाया। सुबह 11 बजे तक 9 गाड़ियाें से भी आग पर काबू नहीं पाए जाने से और दमकल की गाड़ियाें काे बुलाया गया है। सुबह इंदाैर से फायर ब्रिगेड एसपी आरएस निगवाल भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top