प्रदेश में सुरक्षा तंत्र हुआ फैल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लगाया आरोप
June 10, 2020

भोपाल।
लॉक डाउन अनलॉक होने के बाद प्रदेश में जिस तरह से घटनाएं बढ़ रही हैं अपराध बढ़ रहे हैं भाजपा सरकार फेल हो चुकी है सुरक्षा के मामले में और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में यह आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने 55 लाख किसानों तक कर्ज माफ किया है। लेकिन बीजेपी कह रही है गेहूँ की रिकॉड तोड़ खरीदी गेहूं हुई है वह अच्छे खाद अच्छे बीज और फसल ऋण माफी की वजह से हुई है…
मगर आज मैजूदा सरकार बीजेपी की है गेहूँ ख़रीदी में जो अनियमितताये हुई हैं और जो गेहूँ मंडी में आने के बावजूद भी गेहूँ नहीं ख़रीदा गया उसके लिए आज किसान परेशान है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी किसानो को लेकर आंदोलन करेगी।