प्री मानसून की राहत धूप खिलते ही हुई गायब
June 9, 2020

- ग्वालियर।
बारिश के बाद मिली राहत के बाद आसमान साफ होने से अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इससे दिन में हलकी गर्मी का अहसास शुरू हो गया है। आगे भी आसमान साफ रहेगा। 11 जून से फिर प्री मानसून बारिश शुरू हो जाएगी। आंधी के साथ तेज बरसात हो सकती है। इस बार जून में औसत से ज्यादा बारिश की संभावना है, क्योंकि मानसून आने तक प्री मानसून जारी रहेगा।
बंगाल की खाड़ी में एक निम्नदाब का क्षेत्र विकसित हो गया है। यह सिस्टम महाराष्ट्र के विदर्भ व पश्चमी मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात की ओर निकल जाएगा। इन क्षेत्रों में 13 जून तक मानसून पहुंच जाएगा, लेकिन इस सिस्टम से ग्वालियर चंबल संभाग की ओर नमी आएगी। तापमान बढ़ने पर शाम को आंधी आने के साथ-साथ बारिश भी होगी, जिसमें 20 से 25 मिली मीटर तक पानी बरस सकता है। इससे औसत बारिश का कोटा पूरा होगा। पिछले साल जून में 104 मिमी बारिश हुई थी। इस बार 25 से 28 जून के बीच मानसून आता है तो जून में औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है। फिलहाल जून में 20 मिमी पानी बरस चुका है