Now Reading
सिंधिया और उनकी माँ के कोरोना संक्रमित होने की खबर

सिंधिया और उनकी माँ के कोरोना संक्रमित होने की खबर

दिल्ली / ग्वालियर । पूर्व केंद्रीय मन्त्री तथा कांग्रेस सरकार गिराकर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां के बीमार होने और दिल्ली के एक  निजी अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर सोशल और टीवी मीडिया पर आ रहे है । हालांकि अभी ये सब अटकलें है क्योंकि अभी तक सिंधिया परिवार या उनके स्टाफ का कोई आधिकारिक बयान नही आया है ।

यह खबर मीडिया के गलियारों में बीती देर रात से चल रही है कि सिंधिया और उनकी माँ को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किन्ही नवनीत मिश्रा ने किया है जिसमे इनको  कोरोना संक्रमण के लक्षण वाला बताया है ।

हालांकि सिंधिया समर्थक इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे है । उनके निज सचिव डॉ केशव पांडे का कहना है कि उनके पास कोई जानकारी नही है जबकि  एक अन्य सिंधिया समर्थक डॉ रमेश दुबे ने कहाकि उनकी कल रात भी महाराज से बात हुई थी । तब वे ठीक थे । उनकी बीमारी की कोई सूचना नही है ।

उधर सूत्रों का दावा है कि सिंधिया माँ बेटे को कल देर रात खराश और हल्के बुखार के चलते मैक्स हॉस्पीटल लाया गया था जहां जाँचके कोरोना पॉजिटिव निकला है लेकिन उन्होंने अभी रिपोर्ट सार्वजनिक नही की है जिसके चलते मामले पर चर्चाओं का दौर जारी है।  समझा जाता है कि अभी उनक एक और कोरोना सेम्पल लायक़ जायेगा । उसकी  रिपोर्ट  आने के बाद ही कंफमेशन होगा ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top